Aaj Ka Mousam Rajasthan 29 September 2024: राजस्थान में मानसून अपने अंतिम दौर में है। इसी क्रम में पूर्वी से लेकर पश्चिमी राजस्थान की कुछ जगहों पर भारी बारिश चल रही है। हालांकि, कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश भी चल रही है। इन सब के कारण प्रदेश का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। इसी के साथ बारिश की संभावना भी अब काफी कम हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि, अब बारिश होगी भी, तो काफी कम होगी।
मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वैसे तो इस बार राजस्थान में जिस तरह बारिश हुई है, उससे बारिश का आंकड़ा भी औसत से ऊपर चला गया है। मौसम विभाग ने 29 सितंबर, रविवार को 9 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया गया है।
जयपुर में 29 सितंबर को सोना-चांदी का लेटेस्ट भाव
आज रविवार 29 सितंबर का तापमान
(29 September Weather Update)
आज रविवार को मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग की कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिले के लिए Yellow Alert जारी किया है। यहां भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
जयपुर में आज 29 सितंबर को पेट्रोल डीजल का भाव
30 सितंबर से होगी बारिश में कमी
(30 September Weather Update)
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, मानसून दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों से पूरी तरह विदा हो चुका है। अब मानसून विदाई की रेखा चूरू, अजमेर, माउंट आबू से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर से प्रदेश के कई और हिस्सों में बारिश में कमी देखने को मिलेगी। हालांकि, उदयपुर, कोटा संभाग में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा।