Aapki Beti Scholarship Yojana 2024: ‘आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना’ के तहत राजस्थान सरकार प्रदेश की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। यह एक छात्रवृत्ति योजना है, जिसे क्लास 1 से लेकर क्लास 12 तक की छात्राओं के लिए लाया गया है। आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक की छात्राओं को ₹2100 और कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को प्रतिमाह ₹2500 दिए जायेंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य
(Aapki Beti Scholarship Yojana Ka Uddeshya)
‘आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना 2024’ को लाने के पीछे का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में पढ़ रही आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की छात्राओं को मजबूत करना है। साथ ही इसका उद्देश्य उन बेटियों को बेहतर शिक्षा से जोड़े रखना है। राजस्थान सरकार की यह योजना विशेष तौर पर उन छात्राओं के लिए भी है, जिसके माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु हो चुकी है। ऐसी स्थिति में राज्य की उस बेटी को पढ़ाई करने के लिए कोई संघर्ष नहीं करना पड़े, यही उद्देश्य है।
आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता
(Aapki Beti Scholarship Yojana Eligibility)
- आवेदक छात्रा राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
- कक्षा 1 से 12 में से किसी एक में अध्यनरत होना चाहिए।
- आवेदक सरकारी स्कूल की नियमित विद्यार्थी होनी चाहिए।
- सरकारी नियमों के अनुसार छात्रा गरीबी रेखा में होनी चाहिए।
- छात्रा के माता-पिता दोनों या किसी एक की मृत्य हो चुकी हो।
आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
(Aapki Beti Scholarship Yojana Important Documents)
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सरकारी स्कूल का प्रमाण पत्र।
आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना में आवेदन का तरीका
(Aapki Beti Scholarship Yojana Application Process)
Step 1- आवेदन के लिए सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in वेबसाइट पर विजिट करें।
Step 2- अब वेबसाइट के मुख्य पेज पर ‘आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना’ रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।
Step 3- अब जो पेज खुलेगा, उसमें मांगी गई जरुरी जानकारियां बिना किसी गलती के ध्यान दे भरें।
Step 4- इसके बाद आपसे कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे, उन्हें वहां अपलोड करें।
Step 5- डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन फार्म के अंत में दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर देवें।
Step 6- इसके पश्चात अब आपका फॉर्म वेरिफिकेशन प्रोसेस में रहेगा। जांच के बाद छात्रवृत्ति मिलने लगेगी।