Bhajanlal sharma: राजस्थान में सर्दी तो बहुत है लेकिन फिर भी यह का सियासी पारा गर्माया हुआ है, इस वक़्त एक ऐसा मुद्दा है जिसकी वजह से कांग्रेस तो बीजेपी पर तंज़ कर ही रही है लेकिन इस बार बीजेपी समर्थक जनता भी अपनी सरकार से नराज़ हो कर अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। और वो मुद्दा है गहलोत राज में बनाए गए 9 जिलो का. जब से भजनलाल सरकार ने इन 9 जिलो को रद्द करने की घोषणा की है उस वक़्त से ही जनता में गुस्सा है।
सुखराम बिश्नोई ने सांचोर में की बड़ी जनसभा
और अगर बात करे विपक्ष की यानी कांग्रेस सरकार की तो हर गुज़रते वक़्त के साथ कांग्रेस नेताओ के भजनलाल सरकार पर आरोप बढ़ते जा रहे है. तो वही बीजेपी के नेता भी पीछे नहीं है वो भी अपनी सरकार की सफाई तंज़ के साथ दे रहे है. रद्द किए गए जिलों में एक जिला सांचोर भी है, जिसे लेकर वह पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़े नए जिले रद्द करने को लेकर प्रदेशभर में विरोध-प्रदर्शन शुरू, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
डीग बचेगा तो सांचौर भी रहेगा
इस जनसभा को संबोधित करते हुए सुखराम बिश्नोई ने सीएम भजनलाल को जमकर आड़े हाथ लिया वो बोले की, राजा हमेशा फायदा देखता है.सुखराम बिश्नोई
आगे बोले की सीएम का डीग जिला रह सकता है, तो सांचौर भी जिला बचेगा। बिश्नोई चुनौती देते हुए बोले कि आज सांचौर जिले को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने लोगों से वादा भी किया कि यदि सांचौर वापस जिला नहीं बना, तो कांग्रेस सरकार आने पर फिर से उसे जिला बनाया जाएगा।