Madan Rathore Statement on Caste Census : केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना के फैसले को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है। अब इस फैसले पर राजस्थान की सियासत भी गरमा चुकी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने इस फैसले का समर्थन किया है। साथ ही कांग्रेस और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। मदन राठौर ने साफ कहा है कि, इस ऐतिहासिक फैसले का श्रेय सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, नाकि राहुल गांधी को।
मदन राठौर ने कहा कि, जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब उन्होंने जातिगत जनगणना क्यों नहीं करवाई? राठौर का कहना है कि, यह फैसला बिना आम जनता पर आर्थिक बोझ डाले लिया गया है। यह एक दूरदर्शी कदम है, जो समाज के हर वर्ग को लाभ देगा। बीजेपी नेता ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के उस बयान पर भी पलवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था – कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाकर आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को हटा देगी।
जातिगत जनगणना से बदलेगी समाज की तस्वीर: मदन राठौड़
राठौर ने डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि, मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने का हक सबको है। लेकिन संविधान के खिलाफ जाकर कोई काम नहीं किया जा सकता। इसलिए आरक्षण पर कोई भी निर्णय संवैधानिक ढांचे के अनुसार ही लिया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि, जातिगत जनगणना से समाज की सच्ची तस्वीर को सामने लाया जायेगा। इससे समाज का संतुलन बेहतर होगा और पिछड़े वर्गों के लिए नई योजनाएं बनाने में आसानी होगी।