MLA Balmukund Acharya News: जयपुर में बिना सरकारी अनुमति के चल रहे मदरसों के लिए स्थानीय लोगो ने चिंता जताई हैं। हवामहल विधायक बालमुकुंदचार्य को इन मदरसों में चल रही अवैध गतिविधियों और अनैतिक कृत्यों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। हाल ही में उन्हें जेपी कॉलोनी, टोंक वालों की बस्ती, जलमहल के सामने स्थित मदरसा ‘नूर उल इस्लाम’ के खिलाफ स्थानीय निवासियों से गंभीर शिकायत मिली हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि, मौलाना मुफ्ती सलीम के बेटे रईस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण किया और फिर उससे फर्जी निकाह कर लिया।
शिकायत के अनुसार, यह मदरसा न तो राज्य सरकार और न ही किसी अन्य मान्यता प्राप्त संसथान से रजिस्टर्ड हैं। पहले भी इस मदरसे को लेकर कई गंभीर आरोप सामने आ चुके हैं। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियों के साथ अनुचित व्यवहार करना, खाड़ी देशों से संदिग्ध तरीके से चंदा लेना, हवाला के जरिए धन प्राप्त करना और देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने जैसे आरोप शामिल हैं।
इसके साथ ही जयपुर में तीन अलग-अलग फर्जी पहचान पत्र बनाकर रहने की बात भी शिकायतों में कही गई है। इस मामले में विधायक बालमुकुंदाचार्य ने एफआईआर दर्ज कर पुलिस अधिकारियों कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वही जयपुर में बिना मान्यता प्राप्त मदरसों की आड़ में चल रही आपराधिक गतिविधियों की जांच के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा। हाल ही में विधायक बालमुकुंदाचार्य ने लाउड स्पीकर की तेज से हो रही आम जान को परेशानी का मुद्दा उठाया था। जिसके चलते उन्होंने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखते हुए छतों से लाउड स्पीकर हटाने की मांग की थी।
इस पूरे मामले में कांग्रेस अध्यक्ष ने टिपण्णी करते हुए कहा कि, किसी सिरफिरे से विधायक जी को मुश्किल हो सकती है। इस बयान को भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने जवाब में अपने पर किसी हमले की साज़िश बताया और इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष को ज़िम्मेदार बताया था।