Naresh Meena: विधानसभा उपचुनाव के दौरान देवली उनियारा के समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड की गूंज आज भी राजस्थान की राजनीती में सुनाई दे रही है, दरसअल 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर मतदान हुआ था और इन्ही में एक सीट देवली उनियारा थी जहा निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने वह मौजूद SDM को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद गांव में हिंसा की घटना सामने आई थी और इस मामले में नरेश मीणा अभी तक जेल में बंद है.
गांव में लगे साइन बोर्ड ‘नरेश भाई का समरवाता’
नरेश मीणा की गिरफ़्तारी को लेकर उनके समर्थक काफी वक़्त से प्रदर्शन कर उनकी रिहाई के लिए आवाज़ उठा रहे है, और अब उन्होंने गांव को नरेश मीणा का गांव नाम दे दिया है दरसअल, गांव के बहार एक साइन बोर्ड लगाया गया है जिस पर लिखा है ‘नरेश भाई का समरवाता’ अब इस साइन बोर्ड का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।
ये भी पढ़े:नरेश मीणा के खिलाफ हुए किरोड़ी लाल मीणा के सुर!
नरेश मीणा के समर्थको की धमकी
बता दे की इस पूरे मामले में नरेश मीणा के साथ पुलिस ने 62 लोगो को गिरफ्तार किया था, और धीरे-धीरे उन सभी 62 लोगो को जमानत दे दी गई है, लेकिन नरेश मीणा अब भी जेल में बंद है और अब उनके समर्थको का कहना है की नरेश मीणा को रिहाई नहीं मिलती है तो आग भड़क सकती है।