Rajasthan weather: बारिश और मावठ के बाद राजस्थान के लोगो को सर्दी से कुछ राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर प्रदेश में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिला रहा है, राजस्थान के कई शहरों में न्यूनतम तापमान के आंकड़े दर्ज किए गए है और कई शहरों में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।
13 शहरों में तापमान पहुंचा 5 डिग्री से नीचे
प्रदेश के 13 शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुँच चूका है. मौसम विभाग के मुताबिक़ शीतलहर से राहत की उम्मीद है और इसे रात के तापमान बढ़ सकता है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक़ एक नया पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से एक्टिव होने के साथ उत्तरी ठंडी हवाएं काम रहेगी इससे दो दिन भरतपुर, जयपुर, बीकानेर और अजमेर में हल्की बारिश होने की संभावना है।