Jal Jeevan Mission Scam Rajasthan : पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को जल जीवन मिशन घोटाले का मुख्य आरोपी बताया है। साथ ही कहा है कि, महेश जोशी (Mahesh Joshi) तो सिर्फ छोटी मछली है। राजेंद्र गुढ़ा का यह बयान एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला सकता है। एक मीडिया चैनल से ख़ास बाचतीत में राजेंद्र गुढ़ा ने ये बातें कही। चलिए आपको बताते है विस्तार से-
राजेंद्र गुढ़ा ने मीडिया इंटरव्यू में कहा है कि, यदि उनसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) सबूत मांगता है, तो वे देने को तैयार है। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, मेरे पास पर्याप्त सबूत है और मैं इन्हें सार्वजनिक करने से पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा, इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होती है तो पूरा प्रदेश चौंक सकता है।
‘नया MLA था, रिश्वत लेना नहीं आता’ – राजेंद्र गुढ़ा
भारत आदिवासी पार्टी से बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल की रिश्वत प्रकरण में गिरफ़्तारी पर राजेंद्र गुढ़ा ने चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा- जयकृष्ण पटेल नया विधायक है, उसे रिश्वत का पैसा लेना नहीं आता था, इसलिए वह पकड़ा गया। गुढ़ा ने कहा, वैसे तो बहुत लोग है जो इससे भी बड़े स्तर पर रिश्वतखोरी के इस काम में लिप्त है। गुढ़ा ने चौंकाते हुए कहा कि, अगर ईमानदारी से इस मामले की जांच होगी तो 50 से ज्यादा विधायक जेल में होंगे।
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, आप सरपंचों से जाकर पूछेंगे तो वो बता देंगे कि, उनसे कितने फीसदी कमीशन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा, ये सिस्टम ही इस तरह का बना दिया गया है जिसमें ईमानदारी की जगह बचती ही नहीं है। गुढ़ा ने कहा कि, हर स्तर पर वसूली और कमीशनखोरी का एक तंत्र बन चुका है।
भर्ती परीक्षाओं में धांधली खत्म होनी चाहिए
राजेंद्र गुढ़ा ने भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली पर चिंता व्यक्त की और कहा, युवाओं के सपनों का राज्य बनना चाहिए राजस्थान। प्रदेश में हर सरकार परीक्षा कराने की बात कर सत्ता में तो आ जाती है, लेकिन सभी वादे धरे रह जाते है। इसलिए ये धांधली ख़त्म होनी चाहिए और युवाओं को न्याय मिलना चाहिये। गुढ़ा ने इस दौरान गहलोत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह दिया कि, गहलोत सरकार के दौरान नौकरियों की इंटरव्यू लिस्ट खुद मुख्यमंत्री कार्यालय से बनती थी।
– इस खबर को YouTube पर देखने के लिए इस लिंक पर Click करें।