Rajasthan Politics: एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में हुई गड़बड़ी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इसे लेकर राजस्थान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा है कि, इस पूरे गड़बड़ घोटाले में राजस्थान सरकार के दो मंत्री और उनकी गर्लफ्रेंड भी संलिप्त हैं। यही कारण है कि, एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं किया जा रहा है। हनुमान बेनीवाल ने ये आरोप एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में लगाया है।
इंटरव्यू में बेनीवाल ने सीधे तौर पर किसी भी मंत्री का नाम नहीं लिया। लेकिन उनके इस आरोप से प्रदेश की सियासत में भूचाल आना तय माना जा रहा है। बेनीवाल ने कहा कि, खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ..सरकार में बैठे जिन लोगों के इशारे पर चल रहे है, वो भी एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने की बदनामी से डरे हुए है। ये सरकार में बैठे जो लोग डरे हुए है, वे ही भजनलाल शर्मा को ब्लैकमेल कर रहे हैं। पूरे बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
यह भी पढ़े: उपचुनावों में BJP की मौज, कांग्रेस-BAP और RLP हुई चित; पहली बार हुआ ऐसा
बड़ा आंदोलन करेगी आरएलपी -बेनीवाल
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि, यदि एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं किया जाता है, तो आरएलपी बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। बेनीवाल ने कहा-हम एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करवाकर मानेंगे और इसके लिए राजधानी को घेरना भी पड़ा तो घेरेंगे।
बेनीवाल ने भजनलाल सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘हमने 2018 एसआई भर्ती में नक़ल का मामला और इससे पहले रीट का मुद्दा भी उठाया था। लेकिन सरकार ने किसी भी मामले की जांच सीबीआई को नहीं दी। ये एक साल में कुछ न कर सकें इसलिए जनता अब जवाब चाहती है।