Rajasthan News: राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राना एवं अनूप यादव (प्रदेश संयोजक) द्वारा नर्सेज संगठन का विस्तार करते हुए संदीप सिंह (नर्सिंग ऑफिसर) पदस्थापन राजकीय उप जिला चिकित्सालय फागी को जयपुर द्वितीय का जिला संयोजक मनोनीत किया है।
इस अवसर पर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राम रतन गुर्जर (नर्सिंग ऑफिसर), सुरेंद्र सिंह नरूका, धैर्य प्रताप सिंह, रामफूल स्वामी, चरण सिंह चौधरी, हितेश कुमार, मुकेश जांगिड़, सर्वेश्वर दाधिच,अमित शर्मा, शिमला मीणा, अंजू बुनकर, आशा सैनी, सुनीती जांगिड़, शंभू यादव सहित संपूर्ण जिले के नर्सेज ने खुशी जाहिर करते हुए नर्सेज संगठन के हितार्थ एकजुट रहने का संदेश दिया।