एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तू-तू-मैं-मैं का नजारा देखने को मिला। एक तरफ मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा तो वहीं जसप्रीत बुमराह और मार्नस लाबुशेन के बीच नोकझोंक होने लगी। डे-नाईट टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। लेकिन मिचेल स्टार्क की पहली ही गेंद पर शतकवीर यशस्वी जायसवाल LBW आउट हो गए। इसके बाद भारत की पारी ताश के पत्तो की बिखरती चली गई और पूरी टीम 180 रनों पर सिमट गई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू ने एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए है।
बुमराह और मार्नस लाबुशेन के बीच नोकझोंक
कम स्कोर के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने की कोशिश में लगा हुआ है। ऐसे में भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह से काफी उम्मीदें। बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए कंगारू बल्लेबाज़ों को जमकर परेशान किया। बुमराह और लाबुशेन के बीच मजेदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
बुमराह द्वारा फेंकी गई कुछ गेंदों को मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने डिफेंस किया, तो कुछ गेंदों पर वह बीट भी हुए, जिसके बाद दोनों का एक्शन देखने लायक था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में फैंस का कहना है कि यह क्रिकेट की नई प्रतिस्पर्धा शुरू हो चुकी है।
Another battle of expressions in the #ToughestRivalry? IYKYK 😁
Memers, do your thing now! 😅#AUSvINDOnStar 2nd Test 👉 LIVE NOW on Star Sports! | #AUSvINDOnStar pic.twitter.com/9qR1xjqbCL — Star Sports (@StarSportsIndia) December 6, 2024