भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते है। अब एक पूर्व क्रिकेटर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी होने की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। यह क्रिकेटर ओर कोई नहीं बल्कि रॉबिन उथप्पा है। उनके ऊपर EPFO यानी प्रोविडेंट फंड में घोटाला करने का आरोप लगा है।
आपको जानकारी में बता दे, यह वारंट क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने जारी किया है। वारंट जारी होने के बाद पुलकेशिनगर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज पर 23 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है।
न्यू एजेंसी IANS की रिपोर्ट के अनुसार, उथप्पा पर आरोप है कि उन्होंने सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड को मैनेज करते वक्त कर्मचारियों की सैलरी से 23 लाख रुपए की कटौती की, लेकिन उनके प्रोविडेंट फंड में जमा नहीं किए।
बता दें, रॉबिन उथप्पा भारतीय टीम के जाने माने क्रिकेटर रहे हैं। संन्यास लेने से पहले वह देश के लिए कुल 59 इंटरनेशनल खेले है। इस दौरान उन्होंने 54 पारियों में 1183 रन बनाए है। वह आईपीएल में 205 मैच खेल चुके है। उन्होंने 197 पारियों में 4952 रन बनाए।