वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (BAN vs WI) के बीच हाल ही में 2, टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई। टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई तो वनडे में मेजबान टीम ने 3-0 से सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया। लेकिन मेहमान टीम ने शानदार वापसी करते हुए दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन को घर में घुसकर 3-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया।
बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 80 रनों से हरा रौंदा। इस तरह बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम किया और पहली बार टी-20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज खिलाफ क्लीन स्वीप कर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया।
जाकेर अली हुए खतरनाक साबित
वेस्टइंडीज के लिए जाकेर अली सबसे खतरनाक साबित हुए। उन्होंने इंडीज गेंदबाज़ो की जमकर पिटाई की। उन्होंने मात्र 41 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के जड़े। अली के अलावा परवेज हौसेन इमोन ने 21 गेंदों पर 39 रन बनाए। जबकि मेंहदी हसन मिराज ने 23 गेंदों पर 29 रनों का अहम योगदान दिया।
दूसरी तरफ रही कसार गेंदबाज़ो ने पूरी कर दी। बांग्लादेश के गेंदबाज़ो ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पूरी वेस्टइंडीज टीम को 109 रनों पर ढेर कर दिया। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 3, तस्कीन अहमद और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।