बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ड्रा पर खत्म हुआ। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। गाबा टेस्ट के बाद अनुभवी और महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऐसे में टीम को एक अच्छे गेंदबाज की जरूरत है। खबरें है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बाकि बचे दो टेस्ट मैच खेल सकते है। BCCI उनको ऑस्ट्रेलिया भेजने की पूरी कोशिश कर रही है।
इस बीच कप्तान रोहित शर्मा का भी मोहम्मद शमी को लेकर रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह सब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की मंजूरी पर निर्भर करता है। रोहित ने आगे कहा शमी की फिटनेस उपलब्धता के सवाल को एनसीए के हाथों में छोड़ दिया, जहां नवंबर 2023 में टखने की सर्जरी के बाद गेंदबाज पुनर्वास से गुजर रहा है।
मैच ड्रा होने के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे लगता है कि एनसीए से किसी को उसके बारे में बात करने का समय आ गया है। लेकिन देखिए, मैं समझता हूं कि वह घर पर बहुत क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन उसके घुटने के बारे में कुछ शिकायतें भी हैं।”
आपको जानकारी में बता दे, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बंगला की ओर से खेलते हुए शमी ने शानदार गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने अपने बल्ले से भी कमाल किया था। अब वह 21 दिसंबर से होनी वाली विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।