भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS) दौरे पर है। पर्थ टेस्ट मैच भारत ने 295 रनों से जीतकर कंगारू की धरती पर हलचल मचा दी। लेकिन एडीलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई संसद में बुलाया गया। देश के प्रधानमंत्री एंथनी ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और ग्रुप फोटो भी ली। बता दें कि 30 नवंबर-1 दिसंबर तक भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर्स XI का अभ्यास मैच खेला जाना है।
रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों के समृद्ध इतिहास पर प्रकाश डाला। हिटमैन ने ऑस्ट्रेलियाई संस्कृति की भी तारीफ की।
आगे कहा, “हमने ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट हाल ही में टेस्ट जीता है। हम उम्मीद करते है इसे हम बरकरार रखे। मैं उम्मीद करता हूं हम अगले मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलियाई फैंस का भरपूर मनोरंजन कर पाएंगे।”
आपको बता दे, भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, जो गुलाबी गेंद से खेला जाना है। इसके के लिए दोनों टीमें मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है।