ICC ने हाल ही में नई टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें बहुत ही बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। जी हाँ, टेस्ट बलबाज़ी रैंकिंग में जो रूट काफी समय से नंबर एक पायदान पर बने थे। अब उन्हें पछाड़ 25 साल का गबरू क्रिकेटर नंबर एक आ गया है।
जी हाँ, इंग्लैंड के हैरी ब्रूक नंबर (898 पॉइंट) एक बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वह दूसरे पायदान पर थे, लेकिन उन्होंने अपनी जबरदस्त बल्लेबाज़ी से नंबर का स्थान हासिल किया है। 897 अंको के साथ दूसरे नंबर पर जो रूट है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 812 की रेटिंग के साथ तीसरे और भारत के यशस्वी जायसवाल 811 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर बने हुए हैं।
जबकि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों में नंबर एक पर बने हुए है। वहीं रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर्स में शीर्ष पर कायम हैं।
ऋषभ पंत को हुआ नुकसान
टीम इंडिया के बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को भी तीन स्थानों का नुकसान हुआ है। वे अब 724 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर खिसक गए हैं। पाकिस्तान के साउद शकील की रेटिंग भी 724 की है, इसलिए वे भी पंत के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर हैं।