भारतीय टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर लगातार दुःखो का पहाड़ गिरता जा रहा है। हाल ही में आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में नहीं बिकने के बाद अब उन्हें एक ओर बड़ा झटका लगा है। उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया।
शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मुझे बताओ, भगवान, मुझे और क्या देखना है… अगर 65 पारियाँ, 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,399 रन काफी नहीं हैं। लेकिन मैं आप पर अपना विश्वास बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोग अभी भी मुझ पर विश्वास करेंगे. क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापसी करूंगा. ओम साई राम।’
आपको जानकारी में बता दे, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मुंबई की ओर से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर रखा।
शॉ ने अपने क्रिकेट करियर में 5 टेस्ट, 6 वनडे और टी20 मैच खेला है। जबकि आईपीएल में 72 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 147.47 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाये। इसके अलावा वह 5 टेस्ट और 6 वनडे मैच भी खेल चुके है।