SA vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने वनडे करियर का 33वां अर्धशतक लगाया। यह अर्धशतक उनके लिए बेहद ही अहम है, क्योंकि उन्होंने 410 दिनों बाद वनडे में 50 रनों से ज्यादा ही पारी खेली है। उन्होंने 95 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच पाकिस्तान ने तीन विकेट से जीता था। दूसरा मैच कैप टाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 49.5 ओवर में 329 रनों का लक्ष्य मेजबान टीम के सामने रखा। पाक के लिए बाबर आज़म (73), मोहम्मद रिज़वान (80) और कामरान ग़ुलाम (63) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
21 पारियों के बाद आया अर्धशतक
बाबर आजम के लिए यह अर्धशतक काफी खास है। उन्होंने वनडे की 21 पारियां के बाद यह अर्धशतक लगाया। काफी समय से वह ख़राब फॉर्म के चलते आलोचकों का सामना कर रहे थे। बाबर को इस अर्धशतक से आत्मविश्वास वापस मिलेगा।