Baalon or Skin ko kaise sundar banaye :लोग स्किन और बालों से जुड़ी समस्या से निजात पाने के लिए न जाने कितने महंगे प्रोडक्ट्स और महंगे ट्रटमेंट्स करवाते हैं। जबकि एक आसान सस्ते जुगाड़ से आपकी साडी समस्या का समाधान मिल सकता हैं।
सेमल का वृक्ष , इसे सिल्क कॉटन ट्री भी कहा जाता हैं। इसको वैज्ञानिक भाषा में Bombax ceiba कहते हैं। यह ज्यादातर भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और दूसरे गर्म एशियाई देशों में मिलता है। सेमल में कई ऐसे गुण होते हैं , जिन्हे आयुवेर्द में बालों कोर त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए उपयोग में लिया जाता हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो बालों को मज़बूत कर बालों को टूटने से रोकता हैं। सेमल की छाल त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद हैं।
त्वचा में निखार
सेमल की छाल में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होने से त्वचा स्वस्थ और निखरती हैं। यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करती है
साथ ही ताजगी भी लाती है। त्वचा में नेचुरल निखार के लिए , आपके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
बालों की मजबूती बढ़ाना
जिन लोगों को बालों को झड़ने की समस्या सताती हैं ,उनके लिए सेमल ,की चाल बहुत लाभकारी हैं , इसमें खनिज और विटामिन्स मौजूद होता हैं। जिससे बालों को मज़बूती मिलती हैं और टूटने से रुकते हैं।
बालों की चमक लाना
अगर आपके बालों की नेचुरल चमक खो गई हैं तो यह आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। इससे बालों में प्राकृतिक चमक आती हैं। साथ ही बाल मुलायम और सवस्थ बनते हैं।
स्किन इंफेक्शन करे दूर
सेमल की छाल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होने से त्वचा निरोगी बनती हैं। इसके इस्तमाल से फंगल इंफेक्शन, मुहासे दूर होते हैं। त्वचा खूबूसरत और चमकदार बनती हैं।
रिंकल्स व फाइन लाइन्स करे कम
सेमल की छाल को रोज़ लगाने से त्वचा जवान दिखती हैं। इसके उपयोग से रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम करता हैं।
ऐसे इस्तेमाल करेंसेमल की छाल पीस ले और इसका पेस्ट बना कर लगाए इससे त्वचा में निखार आएगा। इसको पाउडर को दही में मिला कर लगा सकते हैं या फिर तेल में ला कर स्कैल्प में मालिश कर सकते हैं। सौंदर्य को बढ़ने के लिए यह एक सुरक्षित नुस्खा हैं।