India Digital Strike on Pakistan Entertainment Industry:भारत और पाकिस्तान के बिच बहुत लंबे समय से तनाव का महौल बना हुआ है। 8 मई 2025 को प्रसारण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमे कहा गया था की देश में काम कर रहे सभी पाकिस्तानी एक्टर्स से जुडी चीजे भारत में तुरंत हटाओ।
सरकार ने जारी की एडवाइजरी
इस एडवाइजरी में सबको शामिल किया गया है। चाहें वो फिल्में, वेब सीरीज, गाने, पॉडकास्ट और दूसरे डिजिटल मीडिया चाहें उनको पैसों में दिखाए या फिर में उपलब्ध हो। लेकिन सरकार ने सबको बंद कर दिया है। क्योकि इस फैसले के पीछे रक्षा कारणों को वजह बताया जा रहा है।
एडवाइजरी के निर्देश
मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें देश में काम कर रहे सभी OTT प्लेटफॉर्म्स, स्ट्रीमिंग सेवाओं और डिजिटल इंटरमीडियरीज को आदेश दिया है की पाकिस्तान से जुडी सभी चीजों को भारत में बंद कर दो। एडवाइजरी में कहा- “भारत में हुई कई आतंकी घटनाओं के तार पाकिस्तान के राज्य-प्रायोजित और गैर-राज्य प्रायोजित तत्वों से जुड़े पाए गए हैं। हाल ही में, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई भारतीय नागरिकों, एक नेपाली नागरिक की मौत और कई अन्य लोग घायल हुए।”
आगे लिखा गया है- “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, भारत में काम कर रहे सभी OTT प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग और डिजिटल माध्यमों को सलाह दी जाती है कि वे पाकिस्तान की वेब सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य डिजिटल कंटेंट को, चाहे वह सब्सक्रिप्शन के जरिए उपलब्ध हो या मुफ्त, तत्काल बंद करें।”
सरकार का कड़ा रुख
सरकार का यह निर्देश पहलगाम आतंकी हमलें के बाद में हुआ है, क्योकि उस हमलें 26 मासूम लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। लेकिन भारत के लोगो में इस बात का बहुत ज्यादा गुस्सा भरा हुआ था। लेकिन अब भारतीय OTT प्लेटफॉर्म्स को ये कंटेंट तुरंत हटाना होगा।