Jaipur SMS Stadium Bomb Threat : जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम को आईपीएल मैचों से पहले एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बार बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। हालांकि अब तक ये सारी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन इस बार खतरा ज्यादा गंभीर माना जा रहा है। दरअसल, स्टेडियम को पिछले एक महीने में तीन बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हर बार धमकी ईमेल के जरिए प्राप्त हुई है, लेकिन इस बार मेल में फोन नंबर लिखा है।
पहला और आखिरी मेल जीमेल से भेजा गया, जबकि दूसरा ईमेल आया था प्रोटॉन डॉट मी से — एक एन्क्रिप्टेड ईमेल सर्विस, जिससे ट्रैक करना मुश्किल होता है। आखिरी मेल में तो एक मोबाइल नंबर भी लिखा है, जिसकी अब पुलिस जांच कर रही है। सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि, स्टेडियम में लगे 72 में से 48 CCTV कैमरे खराब निकले। हालांकि जैसे ही ये बात सामने आई, तो राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल हरकत में आ गई।
काउंसिल अध्यक्ष नीरज के. पवन के अनुसार, 47 कैमरे चालू कर दिए गए है और बाकी कैमरे भी शीघ्र ही दुरुस्त कर दिए जाएंगे। धमकी भरे ईमेल के बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड, बॉम्ब स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने स्टेडियम में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। राहत की बात ये रही कि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
इसी महीने SMS स्टेडियम में होंगे 3 IPL मुकाबले
- 18 मई – राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स
- 24 मई – पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स (अधूरा मैच)
- 26 मई – पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस।
जैसे-जैसे मैच की तारीखें नजदीक आ रही हैं, प्रशासन भी कोई चूक नहीं करना चाहता। मैच के दिन सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रहने वाली है। सुरक्षा इंतजाम को देखते हुए एंट्री गेट पर सख्त चेकिंग रहेगी। साथ ही गार्ड्स की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा CCTV मॉनिटरिंग में सख्ती और पब्लिक स्टैंड्स में एक्स्ट्रा कैमरे समेत पुलिस भी हाई अलर्ट मोड पर रहने वाली है। मैच के दिन पूरे स्टेडियम में सैकड़ों कैमरों से नजर रखी जायेगी।
– राजस्थान से जुड़ी खबरों के लिए हमारे YouTube चैनल को Subscribe करें।