Parul Gulati debuts at Cannes Film Festival:भिनेत्री और उद्यमी पारुल गुलाटी ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना शानदार डेब्यू किया था। और अपने लुक से सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने यह सभीत कर दिया है की वह रेड कार्पेट पर छा जाने वाली शख्सियत नहीं, बल्कि प्रभावशाली ब्रांड फेस और मार्केटिंग पावरहाउस भी हैं।
अपने हेयर एक्सटेंशन ब्रांड की मालकिन पारुल गुलाटी ने तो अपने लुक से अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं- जो उनके बिजनेस के सफर को एक अलग ही दिशा में ले जाता है।
पारुल गुलाटी ने अपने लुक को पारंपरिक भारतीय साड़ी को एक नए और आधुनिक रूप में पेश किया। उनके इस लुक को डिज़ाइन मोहित राय और ऋद्धि बंसल ने किया था।
पारुल गुलाटी ने एक ख़ास बनारसी टिशू साड़ी पहनी थी, जिसे रेज़िन में भिगोकर तैयार किया गया था। उनकी इस साड़ी ने तो लोगो को अपना दीवाना ही बना दिया था। वह साड़ी बिल्कुन उनकी त्वचा की तरह ही थी। जैसे कि-परंपरा और भविष्यवाद का एक बेहतरीन मेल।
अपने पूरे कान्स अनुभव के बारे में पारुल ने कहा, “2020 में जब कोविड आया, तब मेरी एक्टिंग करियर पर भी असर पड़ा और मैं अपने सपने को छोड़ने के बहुत करीब पहुंच गई थी। उस समय मैंने बार-बार La La Land फिल्म देखी – जो मेरी फेवरेट फिल्म है और एम्मा स्टोन मेरी सबसे पसंदीदा अभिनेत्री हैं। खासकर उनका एक डायलॉग, ‘मे बी आई एम नॉट गुड इनऑफ’ – मैंने उस पल को महसूस किया है। हम कितने ऑडिशन देते हैं और बदले में कितने कम कॉल बैक आते हैं… यह बात जितना हम मानते हैं उससे कहीं ज़्यादा चुभती है।
कान्स में एक थिएटर के अंदर बैठकर एम्मा को एडिगटन में स्क्रीन पर देखना, उस इंसान के करीब होना जिसने अनजाने में मेरे सबसे मुश्किल समय में मुझे संभाला – यह अनुभव बेहद खास था। यह सिर्फ एक स्क्रीनिंग नहीं थी, यह एक याद दिलाने वाला पल था कि मैंने अपने सपने को छोड़ने नहीं दिया, और आज वह सपना सच हो गया।”