Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में तीन दिन बोरवेल में फंसे आर्यन को 56 घंटे बाद आखिकारनिकाला लेकिन, उसे बचाया नहीं जा सका। बच्चे को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया था। आर्यन को निकालने के बाद एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आर्यन का शव देखकर तीन दिनों से भूखी प्यासी उसकी मां बेसुध होकर गिर पड़ी। मां का रो-रो कर बुरा हाल है। सोमवार करीब 4:00 बजे 5 वर्षीय मासूम 150 फिट गहरे बोरवेल में गिरा था जिसके बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया। रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की टीम ने गड्ढे के पैरेलल एक टनल बनाई, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रहीं।
पायलिंग मशीन से की खुदाई
आर्यन को निकालने के लिए पायलिंग मशीन से खुदाई की गई। बच्चे को रेस्क्यू करने के लिए को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। बोरवेल में वाटर लेवल नहीं बढ़े इसलिए आसपास के बोरवेल को चालू करवाया। बोरवेल से छह फीट दूरी पर समानांतर उतना ही गहरा गड्डा खोदा गया और फिर एक अंदर जाएगी एक सामानांतर सुरंग बनाई गई।