Delhi Election 2025: दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने है, जिसके लिए तारीखों का ऐलान भी जल्द होने वाला है। ऐसे में चुनाव से पहले जनता को साधने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर एक दिन एक नई योजना के साथ जनता के समाने आ रहे है। केजरीवाल की ओर से लागू की गई महिला सम्मान योजना को लेकर हो रहा बवाल अभी थमा भी नहीं था कि, केजरीवाल अब मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों के लिए एक योजना लेकर हाजिर हो गए है।
केजरीवाल ने पुजारियों और ग्रंथियों को दी बड़ी सौगात
केजरीवाल ने आज यानि सोमवार को एलान किया कि, मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को हर महीने 18000 रूपये सम्मान राशि दी जाएगी। ये ऐलान करते हुए केजरीवाल बोले इसे मैं वेतन नहीं कहूंगा। ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और उनके प्रयासों के लिए सम्मान के तौर पर दी जाएगी। साथ ही केजरीवाल बीजेपी पर तंज करते हुए बोले BJP वालों इसे रोकने की कोशिश मत करना वरना बहुत पाप लगेगा। वही बता दे पूर्व मुख्यमंत्री ने योजना का नाम पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना बताया।
ये भी पढ़ें: ये सीटें बनी केजरीवाल की कांग्रेस से नाराजगी की वजह !
पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और बीजेपी को दी नसीहत
वही केजरीवाल ने बताया कि, मंगलवार को मेरी ओर से इसके लिए रजिस्ट्रशन शुरू किया जाएगा। हमारे लोग मंदिर और गुरुद्वारा जाकर रजिस्ट्रशन कराएंगे, साथ ही केजरीवाल बीजेपी और कांग्रेस को नसीहत करते हुए बोले बीजेपी और कांग्रेस इससे कुछ सीखे और अपने अपने राज्य में इसे अपनाए।