Rajasthan Politics: इस नए साल यानी 2025 में राजस्थान की राजनीती में काफी कुछ खास देखने को मिलेगा, बीते साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को झटका दिया था, लेकिन उपचुनाव में जनता ने भजनलाल सरकार पर भरोसा जताया। अब राजनीतिक दलों की निगाहें पंचायत चुनाव पर है. वन स्टेट-वन इलेक्शन के तहत प्रदेश में एक साथ चुनाव कराने की तैयारी है. भजनलाल सरकार ने पंचायतो के पुनर्गठन की तैयारी भी शुरू कर दी है. पंचायतो को 3 श्रेणी में बांटते हुए इसकी गाइडलाइन जारी कर दी है, अब पंचायतो के पुनर्गठन के बाद पंचायत चुनाव होंगे मतलब ऐसे में इस साल उठापटक होने की पूरी संभावना है.
इन पदों के लिए हो सकते हैं चुनाव
बता दे जिन पदों पर चुनाव होने है उनमे 11 नगर निगम में मेयर, 33 नगर परिषद में सभापति, 169 नगर पालिका में सभापति, 7500 पार्षद, 1 हजार जिला, परिषद सदस्य, 11 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायत के पद शामिल है.
ये भी पढ़े गहलोत बोले भजनलाल सरकार है निकम्मी और नाकारा
क्यों अहम हैं चुनाव?
दरसअल, सरकार चाहती है की प्रदेश में 291 नगर निकाय, 7 हजार पंचायत समिति में एक साथ चुनाव हो और इसमें 1 लाख से ज्यादा पंच और करीब 11 हजार सरपंच के पद शामिल हो, जबकि 7 हजार पंचायत में समिति सदस्य, 1 हजार जिला पंचायत सदस्य और 7500 पार्षद चुने जाने है.