Khatu Shyam Mela 2025: बाबा खाटू की नगरी सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर में 28 फ़रवरी लक्खी मेला का आयोजन किया जाना है। मेले में पैदल आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 17 किलोमीटर तक कारपेट बिछाया गया हैं। इस दौरान वीवीआईपी दर्शन बंद रहेंगे। भक्तो को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गयी हैं। जयपुर से रींगस तक के हाईवे के किनारे कच्चे रास्ते का निर्माण किया गया हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकेगा। पैदल यात्रियों के लिए जगह-जगह आराम घर बनाये गए हैं। भीड़ का ध्यान रखते हुए खाटूश्याम के मेला मैदान से लेकर मंदिर तक पहुंचने के लिए 8 किलोमीटर का ज़िगज़ैग रास्ता बनाया गया हैं। भक्तो को ज़िगज़ैग रस्ते से होकर दर्शन के लिए बढ़ना होगा। इन रास्तों को टीन शेड से ढका गया हैं।
इस दौरान मेला प्रभारी SDM मोनिका सामारे ने मीडिया को बताया कि, इस बार वीवीआईपी दर्शन नहीं होंगे। सिर्फ सरकारी प्रोटोकॉल वाले ही वीवीआईपी दर्शन कर पाएंगे। दिव्यांग और बुज़ुर्ग भक्तो के लिए अलग लाइन रहेगी, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। मंदिर से लगभग 250 मीटर दूर लाला मांगेराम दगर्मशाला के पास ही दिव्यांग और बुज़ुर्गो के लिए अलग से लेन बनाई जा रही हैं। दिव्यांग भक्तो के लिए व्हील चेयर की वयवस्था भी रहेगी। भक्तो के लिए मंदिर तक वन वे रास्ता रहेगा। सीकर-रींगस रोड पर मंदा के पास छोटे वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी हैं।
भक्तो को बस से 52 बीघा पार्किंग तक ले जाया जाएगा और यही से मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्त पैदल ही जाएंगे। भीड़ नियंत्रण के लिए 16 इमरजेंसी गेट बनाये गए हैं। लखदातार ग्राउंड के पास इमरजेंसी हॉस्पिटल बनाया गया हैं, जहां तबियत बिगड़ने पर आसानी से ले जाया जा सकता हैं। वही चरण मैदान में 2 अन्य ब्लॉक जोड़े गए हैं। वही खाटू श्याम के लिए 250 रोडवेज बसें संचालित की जा रही है, जो 28 फ़रवरी से पहले चरण में सीकर डिपो से नियमित रूप से चलेंगी। वही दूसरा चरण 7 मार्च से 12 मार्च तक पूरा महीना चलेगा। मेले के समय खाटू श्याम से दिल्ली के सेमी-डीलक्स बस चलेगी।