Skin Ko Kaise Chamkaye : स्किन में चमक बनाये रखने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स पर न जाने कितने पैसे वेस्ट करते हैं। लेकिन आप कुछ छोटी छोटी बातों को ध्यान में रख कर स्किन की चमक को बनाये रख सकते हैं। गर्मी में धुप के कारन हमारी स्किन बेजान बन जाती हैं। थोड़ी देर धुप में बहार निकलते ही स्किन में टैनिंग हो जाती हैं। लोग स्किन को बचने के लिए बहुत से उपाय करते हैं लेकिन इनको करने में लोग अपनी जेब को ढीली कर बैठते हैं। आप इन आसान तरीको से अपनी त्वचा को चमकदार और जवान बना सकते हैं
स्किन को कवर करे
गर्मियों में बहार निकलते समय स्किन को कॉटन के स्कार्फ़ से अचे से ढक कर रखे। साथ ही लम्बी बाहों की की टी शर्ट पहने। आप चाहे तोह रात के समय भी फुल पायजामा और टी श्रित पहन सकते हैं। इससे आप टैनिंग से बच सकते हैं।
सॉफ्ट वाटर से नहाये
अगर आपके घर में हार्ड पानी की सप्लाई होती हैं तो टैनिंग से छुटकारा पाना बहुत ही मुश्किल हैं। अपने घर के पानी को आज ही बदले और सॉफ्ट पानी से नहाने शुरू करे। आप को खुद ही कुछ दिनों में असर दिखना शुरू हो जाएगा।
मॉइस्चराइजर हैं जरूरी
कुछ लोग नहाने के बाद अपनी त्वचा को ऐसे ही छोड़ देते हैं उस पर कुछ भी नहीं लगते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी त्वचा रूखी और बेजान बनती हैं। नहाने के बाद आपको मॉइस्चराइजर ज़रूर लगाना चाहिए जिससे आपकी त्वचा में नमी बने रहे।
केमिकल प्रोडक्ट्स से रहे दूर
आजकल कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स में हार्ड केमिकल का इस्तेमाल होता हैं , जो स्किन को डैमेज करते हैं। इसलिए अपने स्किन केयर में जेंटल फेस वाश , मॉइस्चराइजर आदि को उपयोग में ले।
नींबू और बेकिंग सोडा करेगा जादू
जिन हिस्सों में ज़्यदा मात्रा में टैनिंग हो गयी हैं वह आप बेकिंग सोडा और निम्बू इस्तेमाल करे। आधा चमच बेकिंग और एक छाछ नीमू के रस को मिला ले और उन हिस्सों पर लगाए जहा ज्यादा मात्रा में टैनिंग हो गई हो। इसको 2 से 3 बार लगाने पर टैनिंग दूर होने लगेगी।