Lal Krishna Advani News: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत एक बार बिगड़ गई है. उन्हें शुक्रवार देर रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दू आडवाणी की उम्र 97 साल हैं और इस वक्त न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर विनीत सूरी की देखरेख में उनका इलाज हो रहा हैं. बताया जा रहा है कि बीते 2 हफ्ते से उनकी तबीयत नासाज चल रही थी. लेकिन कल रात तबीयत ज्यादा खराब हुई जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
बता दू बीते चार से पांच महीनों के भीतर लालकृष्ण आडवाणी करीब चौथी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इससे पहले उन्हें अगस्त के महीने में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं.
बता दे की इसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था. हालाँकि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते वो राष्ट्रपति भवन के आयोजन में नहीं पहुंच सके थे. इसीलिए उनके आवास पर जाकर ही भारत रत्न उन्हें दिया गया था.