Vasundra raje: भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर जमकर सियासी हलचल मची हुई है। अब वसुंधरा राजे की दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात से सियासत में हलचल और भी तेज हो गई है। इस मुलाकात को मंत्रिमंडल में हो रहे बड़े बदलाव की संभावना से जोड़ा जा रहा है। और जब वसुंधरा राजे से पीएम मोदी की 40 मिनट की मुलाकात के बारे में सवाल किया गया तो वो बोली कि ‘आप चिंता मत करो, जो भी हुआ है, अच्छा ही हुआ हैै।’ बता दू अभी भजनलाल सरकार में वसुंधरा राजे के खेमे का एक भी विधायक शामिल नहीं है। इस बीच सियासत में चर्चा है कि मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल में अब वसुंधरा राजे समर्थक विधायकों की भी एंट्री हो सकती है।
दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात और मीडिया में दिए गए बयान के बाद सियासत में कई मायने निकाले जा रहे हैं। वही, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे काफी आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई दे रही हैं। माना जा रहा है कि उनकी इस मुस्कान की छाप अब मंत्रिमंडल के बदलाव में देखने को मिल सकती है।
भजनलाल सरकार के कार्यकाल का 1 साल पूरा हो चुका है। इस बीच अब मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेजी से सियासत में घूम रही है। बीते सप्ताह सीएम भजनलाल और बीजेपी के चीफ मदन राठौड़ दिल्ली गए, जहां बताया जा रहा है कि उन्होंने 1 साल की मंत्रियों की फीडबैक रिपोर्ट हाई कमान को सौंपी है। इस फीडबैक रिपोर्ट को फेरबदल के लिए काफी अहम माना जा रहा है। चर्चा है कि बीजेपी तीन स्तरों पर बड़े फेरबदल करेगी। इनमें पहला संगठन, दूसरा मंत्रिमंडल और तीसरा नगर निगम बोर्ड के विभिन्न पदों के लिए बदलाव किया जा सकता है।