Weather Update: कश्मीर और हिमाचल में हुई बर्फबारी का असर अब बाकी राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में दिल्ली और अन्य राज्यों में इस साल शीतलहर ने जल्दी दस्तक दे दी है। 28 साल बाद राजधानी में दिसंबर की शुरुआत में ही कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। बुधवार को न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे लोगों को काफी ज्यादा सर्दी महसूस हुई।
दिल्ली से सटे राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में भी शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वहीं कुछ राज्यों में हल्की बारिश भी आने वाले दिनों में हो सकती है।
बढ़ेगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्का कोहरा छाया रह सकता है और तापमान में इससे ज्यादा गिरवाट देखने को मिल सकती है। न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
पहाड़ों में हुई बर्फबारी
बता दें, दिसंबर के पहले सप्ताह में कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी देखने को मिली। बर्फबारी का असर उत्तरी राज्यों में भी देखने को मिल रहा है।