Rajasthan politics;राजस्थान के सियासी गलियारों में इस वक़्त हर तरफ एक ही बात की चर्चा है , वो है मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में फेरबदल की और इन चर्चाओं को हवा तब मिली जब राजस्थान के 2 मुख्यमंत्री अलग अलग दिल्ली दौरे पर गए। हम बात कर रहे है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ,दोनों ने दिल्ली दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के और भी कई दिग्गज नेताओं से मुलकात की, दोनों नेता तो मुलाकात कर वापस आगए लेकिन अब इनके पीछे पीछे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी गुलाबी नगरी पधार रहे है। जिसके बाद कयासों का बाजार गरम होगया है।
राजस्थान में भजनलाल शर्मा की सरकार बनने के बाद ये पहली दफा है जब नड्डा दो दिन के दौरे पर जयपुर आ रहे है। इससे पहले जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार के लिए जयपुर आए थे। गुरुवार रात नड्डा जयपुर पहुंचेंगे और उसके बाद अगले दिन दोपहर यानि शुक्रवार को 2 बजे बीजेपी कार्यालय में प्रमुख बीजेपी पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बात करेंगे। मीटिंग में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और और भी कई केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं। मीटिंग के दौरान कई बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं। जो मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में फेरबदल से जुड़े हो सकते हैं।
वही बताते चले राजनीतिक जानकारों के मुताबिक , मंत्रिमंडल में कई नामों को जगह मिल सकती है जिनमे पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ, अनीता भदेल, श्रीचंदेल कृपलानी और पुष्पेंद्र सिंह राणावत , विधायक जयदीप बियानी, आदूराम मेघवाल, हंसराज मीणा, रामविलास मीणा और गोवर्धन वर्मा के नाम शामिल है। इन सबके अलावा राजे के करीबी का नाम भी इस लिस्ट में शमिल है। बिलारा के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अर्जुन गर्ग ,अगर गर्ग को मंत्री बनाया जाता है तो वसुंधरा की स्थिति भी मजबूत होगी।