Rajasthan Politics : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच छिड़ा एक ट्विटर वॉर। सीएम भजनलाल शर्मा ने बीकानेर में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत पर विधानसभा नहीं आकर ट्विटर पर सुर्खियां बटोरने का आरोप लगाया।
इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक भी दिन विधानसभा नहीं आए, ट्विटर के माध्यम से सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। आप ट्वीट करते रहते हैं, कभी अपने ट्वीट तो देख लीजिए। पांच साल आप सरकार में रहे, अपने कामों को देखिए।”उन्होंने आगे कहा कि, “आपने राजस्थान की जनता के लिए क्या किया। ट्विटर से काम नहीं चलता है, राजस्थान के जनता के बीच में जाकर उनके दुख और दर्द को समझना पड़ता है। उनके दुख को समझकर उसका हल करना पड़ता है।”
जिसपर पूर्व सीएम ने पलटवार करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा के ढाई साल पुराने ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए लिखा कि ,”आज मुख्यमंत्री ने एक सरकारी कार्यक्रम में जनता की शिकायतें बताने वाले एवं सरकार की कमियां उजागर करने वाले मेरे ट्वीट्स पटिप्पणी की। मुख्यमंत्री, मैं आपको लगभग ढाई साल पुराना आपका यह ट्वीट याद दिलाना चाहता हूं जिसमें आप कांग्रेस सरकार से बाजरे की MSP पर खरीद की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। ”
पूर्व सीएम गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा पर सवाल उठाते हुए कहा की, “मुख्यमंत्री जी, आपकी सरकार को अब डेढ़ साल होने जा रहा है। आपके घोषणा पत्र में भी बाजरे की MSP पर खरीद का वादा था। आज आप बता ही दीजिए कि MSP पर बाजरे की खरीद आप कब से शुरू करने वाले हैं?”