Prem Chand Bairwa: राइजिंग राजस्थान के समापन के दिन बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में हुए हादसे का मामला काफी सुर्खियों में रहा. इस घटना में ट्रैफिक एएसआई सुरेंद्र सिंह की बुधवार शाम मौत हो गई, और सीएम के काफिले में गाड़ियों को टक्कर मारने वाले कार चालक पवन कुमार बैरवा ने भी दम तोड़ दिया ये ममला अभी खत्म भीं नहीं हुआ था की राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में कमी का एक और बड़ा मामला सामने आया है. शुक्रवार रात जब प्रेमचंद बैरवा चितौड़गढ़ से जयपुर लौट रहे थे, तभी मौजमाबाद इलाके में गिदानी के पास एक कैंटर उनके VVIP काफिले में घुस गया. ड्राइवर शराब के नशे में चूर था और लहराते हुए कैंटर चला रहा था. गनीमत रही की इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ और सुरक्षाकर्मियों ने कैंटर को रुकवाकर उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.
वही भजनलाल शर्मा और प्रेमचंद बैरवा से पहले कुछ अजीब खेल राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के साथ हुआ दरसअल, वासुदेव देवनानी की कार का 10 दिसंबर को पीछा किया गया पीछा कर रही कार में चार से पांच युवक सवार थे. ये पीछा तब किया गया था जब वासुदेव देवनानी जयपुर से अपने घर अजमेर जा रहे थे. हालाँकि पुलिस जाँच में पता चला था की उन पांच युवको ने वीडियो सिर्फ अपने सोशल मीडिया पर डालने के लिए बनया था,
इससे पहले भी 8 दिसंबर को वासुदेव देवनानी दरगाह थाना इलाके में सपंर्क पर सड़क पर पुलिस चौकी के शुभारंभ के कार्यक्रम में गए थे. वही हिस्ट्रीशीटर आकाश सोनी उनके बगल में खड़ा था. पुलिस को जानकारी हुई तो दरगाह थाना पुलिस ने आकाश सोनी को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया. बता दे आकाश सोनी गंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है. ता दे कुछ दिन पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में सत्ताधारी बीजेपी सरकार के कार्यालय के सामने से कुछ लोग एक युवक को उठा ले गए थे