हर देश अपनी सेना को एक से बढ़कर एक हथियार देनी की पूरी कोशिश करता है। इसी कड़ी में भारतीय सेना में भी रोबोटिक डॉग (Robotic Dog) को शामिल गया। जी हाँ, राजस्थान में स्थित जैसलमेर के पोकरण में 14 से 21 नवंबर तक चले इस फिल्ड फेयरिंग रेंज में रोबोटिक डॉग को शामिल गया। रोबोटिक डॉग का सफल प्रशिक्षण के बाद अब इसे भारतीय सेना में शामिल किया जायेगा।
10 किमी दूर से कर सकेंगे ऑपरेट
यह रोबोटिक डॉग बेहद ही खास है। यह पहाड़ से लेकर पानी में काम करने में सक्षम है। यही नहीं बर्फ वाले इलाके, रेगिस्तान जैसी जगहों पर भी यह आसानी से काम करने में सक्षम है। इसे एक घंटे चार्च करने के बाद 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
थर्मल कैमरों और राडार से लैस
रोबोटिक डॉग्स थर्मल कैमरों और राडार से लैस है, जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में काफी है। इसे 1 किमी से 10 किमी की रेंज तक ऑपरेट किया जा सकता है।