Kuldeep Yadav: भारतीय क्रिकेटर्स के लिए 2025 धमाकेदार ही रहा, लेकिन एशियाई कप जीतने के बाद ट्राफी नहीं मिलने का मलाल भी रहा। इस साल वन डे, टी-20 औऱ टेस्ट मैच, तीनों प्रारूपों में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर टाप पर जगह बनाई, वहीं शुभमन गिल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाकर रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है, हालांकि विराट कोहली वन डे के टाप स्कोरर रहने में कामयाब हुए। भारत की इस साल की टी-20 की आखिरी सीरिज शुरू हो चुकी है, इसके बाद अभिषेक शर्मा और वरूण चक्रवर्ती के पास देश के टाप स्कोरर बनने का मौका बाकी है।
2025 में भारत के टॉप क्रिकेटर्स
शुभमन गिल
टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 32 मुकाबलों में 1732 रन रहे। इनमें 7 सेंचुरी और 3 फिफ्टी शामिल रहीं। शुभमन ने 2025 को पूरी तरह डोमिनेट किया। उनके बाद भारत के दूसरे टॉप स्कोरर केएल राहुल रहे, जिन्होंने गिल से 552 रन कम बनाए।
शुभमन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के 5 मुकाबले भी खेलते नजर आएंगे। इनमें 268 रन बनाकर वे साल में अपने 2000 रन पूरे कर सकते हैं। शुभमन ने 2019 में डेब्यू कर लिया था, लेकिन किसी भी साल वे 2000 रन नहीं बना सके। वे 2025 में यह कारनामा कर सकते हैं।
टेस्ट में भी गिल ने बाजी मारी
टेस्ट क्रिकेट में भारत ने इस साल 10 मुकाबले खेले। कप्तान शुभमन गिल इनमें से 9 का ही हिस्सा बन सके। इनमें भी एक में इंजरी के कारण वे पूरी बैटिंग नहीं कर सके। 8 टेस्ट की 16 पारियों में ही उन्होंने 70.21 की औसत से 983 रन बना दिए। इनमें उनके नाम 5 सेंचुरी और एक फिफ्टी शामिल रही। इंग्लैंड में तो वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे।
टी-20 के अभिषेक सल्तनत
भारत ने इस साल 17 टी-20 इंटरनेशनल खेले, सभी में अभिषेक शर्मा प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे। उन्होंने इनमें 196.36 के स्ट्राइक रेट से 756 रन बना दिए। उनका प्रदर्शन इतना दमदार रहा कि टीम के सेकेंड बेस्ट स्कोरर तिलक वर्मा उनसे 376 रन दूर रहे। अभिषेक ने इस साल 1 शतक के साथ 5 फिफ्टी भी लगाईं। वे एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे।
अभिषेक के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 में 244 रन बनाकर साल में 1000 रन बनाने का मौका है। भारत के लिए अब तक सूर्यकुमार यादव ही एक साल में 1000 से ज्यादा टी-20 रन बना पाए हैं।
कुलदीप के नाम अभी सबसे ज्यादा विकेट
2025 में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव ने लिए। उनके नाम महज 24 मुकाबलों में 58 विकेट रहे। वे अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 5 टी-20 खेलते नजर आएंगे। यानी उनके पास अपनी लीड को 70 विकेट के पार ले जाने का मौका भी रहेगा। कुलदीप के बाद मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह टीम के टॉप विकेट टेकर रहे।
वनडे में कोहली टॉपर
भारत के लिए टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली ने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी सीरीज में वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने। कोहली ने दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा से महज 1 रन ज्यादा बनाया।