भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खताब दिलाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आज बुरे दौर से गुजर रहे है। हाल ही में आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई तरह की बातें सामने आने लगी।
अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनके कोच ने खुलासा किया कि वह पृथ्वी से सात साल से नहीं मिले। जी हाँ, ज्वाला सिंह ने हाल ही में एक पोस्टकास्ट में इस बात का खुलासा किया। इसके सोशल मीडिया पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
फिटनेस की वजह हुए ट्रोल
आपको जानकारी में बता दें, पृथ्वी शॉ को फिटनेस की वजह से काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। इसके बाद उनका एक महिला से भी झगड़ा हो गया था, इसके बाद से उनका करियर में काफी कमी आई।
पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में 72 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 147.47 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाये। इसके अलावा वह 5 टेस्ट और 6 वनडे मैच भी खेल चुके है।