Diya Kumari News : राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के झुंझुनू दौरे के नांगल गौशाला का वीडियो काफी चर्चा में हैं। आरपीएसी के पूर्व सदस्य ने उनके सामने अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा की वे दिया कुमारी को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इस पर दिया कुमारी ने बड़ी समझदारी से और राजनैतिक परिपक्वता हुए उन्हें तुरंति ही टोक दिया और किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को इंकार कर दिया। इसी बात चित का वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं।
बात ऐसी हैं की नांगल गांव के आरपीएससी के पूर्व सदस्य शिवपाल सिंह एक गौशाला का संचालन करते हैं। उनके आग्रह पर ही दिया कुमारी गौशाला पहुंची थी। इस दौरान महिलाओ ने दिया कुमारी का स्वागत किया। जब दिया कुमारी गौसेवा कर रही थी तब शिवपाल सिंह ने कहा कि उनकी मनोकामना हैं की सीएम भजनलाल शर्मा के बाद , दिया कुमारी मुख्यमंत्री बने। और इसी बात पर डिप्टी सीएम ने शिवपाल सिंह नांगल को टोकते हुए कहा की आप ऐसी बात ना करे।
दिया कुमारी ने जवाब देते हुए कहा कि , जो ज़िम्मेदारी उन्हें मिली हैं , काफ़ी बड़ी हैं और उन्हें बहुत अच्छा काम दिया गया हैं। जवाब सुनने के बाद शिवपाल सिंह नांगल कुछ नहीं बोले। मौके पर नवलगढ़ के विधायक विक्रम सिंह जाखल और खंडेला के विधायक सुभाष मील भी मौजूद थे।