Mock Drill Rajasthan : पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार लगातार पाकिस्तान पर दबाब बना रही है। कई तरह की पाबंदियों के बाद पाकिस्तान अब पूरी तरह से असहाय नजर आ रहा है। इसी बीच मोदी सरकार के एक फैसले से पूरी दुनिया स्तब्ध है और वो है देशभर में मॉक ड्रिल। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई को 29 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करने का निर्देश जारी कर दिया है, जिसमें राजस्थान का नाम भी शामिल है।
इस संबंध में केंद्र सरकार (Central Government India) द्वारा राजस्थान समेत कई राज्यों के मुख्य सचिवों को लेटर भेजकर जानकारी दी गई है। इसमें मॉक ड्रिल (Mock Drill) के दौरान किए जाने वाले उपायों के बारे में बताया गया है, जिसमें हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, नागरिकों को किसी भी हमले की सूरत में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं की ट्रेनिंग देना और बंकरों एवं खाइयों की साफ-सफाई आदि शामिल है।
इस मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट रहेगा। यानी सभी घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद कर दी जाएंगी। तेज आवाज में सायरन भी बजाए जाएंगे। सायरन सुनते ही लोगों को सतर्क होकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना होगा। यदि युद्ध की स्थिति होती है तो नागरिकों को बचने के तरीकों को समझाया जाएगा। इसके अलावा दुश्मन की हवाई निगरानी या हमले से शहरों और ढांचों को छिपाने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल भी लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़े: बड़े पर्दे पर उतरेगी उदयपुर के ‘कन्हैयालाल हत्याकांड’ की कहानी, रिलीज डेट का खुलासा
राजस्थान में यहां दिखेगा सीधा असर
- ‘A कैटेगरी’ में – कोटा और रावत-भाटा
- ‘B कैटेगरी’ में – अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद (अजमेर) और भिवरी।
- ‘C कैटेगरी’ में – फुलेरा (जयपुर), नागौर (मेड़ता रोड), जालोर, बेवर (अजमेर), लालगढ़ (गंगानगर), सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और पाली।