Sshura Khan Pregnant:अरबाज खान और शूरा खान का एक वीडियो सोशल मिडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद यह पता चल गया है की शूरा खान प्रेग्नेंट हैं। लेकिन कुछ समय पहले भी यह खबरे सामने आई थी। पर वो सब अफवाहें थी।
अरबाज खान शूरा खान का बहुत ज्यादा ख्याल रखते है। जिसे सभी लोग उनकी और आकर्षित होते है, 57 साल के अरबाज खान क्या फिर से पिता बनने वाले हैं, इसको लेकर अजीब-अजीब बातें हो रही है।
सोशल मिडिया पर आग की तरह एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शूरा खान और अरबाज खान एक साथ नजर आ रहे है। वह दोंनो कार की और जा रहे थे। जिसे सभी लोग उनकी और आकर्षित हो रहे थे।
सीढ़ियों पर बने शूरा का सहारा
शूरा खान हमेशा ही बेहद सुन्दर लगती है, लेकिन सीढ़ियों पर चलती हुए तो बेहद अच्छी लग रही थी। हालांकि अरबाज खान उनका सहारा बने और हाथ पकड़कर उनको सीढ़ियों से उतारा। इसके अलावा हाथ पकड़कर धीरे से उनको कार में बिठाया और फिर खुद जाकर बैठे।
उनका यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रही है। लेकिन अभी तक शूरा प्रेग्नेंट हैं या नहीं इसको लेकर अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं आया है। पर देखने लायक यह बात होगी की खान परिवार इसपर कब बात करता है। शूरा खान बहुत धीरे से इस दौरान में चढ़ते और बैठते देखा जा सकता है।
लोंगो के रियक्शन
वायरल हो रहे वीडियो में शूरा अरबाज को देख लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”ये बहुत ही जेंटलमैन है।” एक ने लिखा, ”लगता है कि वो प्रेग्नेंट है।” एक ने लिखा, ”अरहान को 25 साल की उम्र में एक भाई-बहन मिल रहा है।” एक ने लिखा, ”भाई अब तुम्हारे बेटे की शादी का वक्त है।” इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं।