Arbaaz Khan wife sshura khan is pregnant:जब से अरबाज खान और शूरा खान ने शादी की तब से वो दोनों हमेशा ही चर्चा में रहते है। ज्यादातर दोनों को बीच किनारे वॉक करते भी देखा जाता है। यह दोनों कॉफी डेट पर भी बहुत ज्यादा जाते है। शूरा खान हमेशा ही सोशल मीडिया एक्टिव रहती है। शूरा खान आए दिनों कुछ ना कुछ ऐसा शेयर करती हैं जिस कारण वह हेडलाइन में आ जाती है।
शूरा खान देने वाली है अरबाज खान को बहुत बड़ी ख़ुशी
बहुत लंबे समय से सोशल मिडिया यह अफवाह चल रही है, कि शूरा खान प्रेग्नेंट है। जल्द ही वह अरबाज खान के बच्चे की मां बनेगी, लेकिन अभी तक शूरा और अरबाज ने इस बात को लेकर पुष्टी नहीं की है, परन्तु दोनों का सोशल मिडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो शूरा खान और अरबाज खान सफेद रंग की टी-शर्ट और जींस पहने दिख रहे है। लेकिन वहां पर उनका सामान कोई और लेकर जा रहा है। बता दें कि इस वीडियो में यह दोनों कोई आम पब्लिक प्लेस नहीं है बल्कि वुमन्स हॉस्पिटल के बाहर है।
शूरा ने किया कैमरा मैन को इशारा
इस दौरान अरबाज खान ने शूरा खान के हाथ को कसके पकड़ा है, पर जब शूरा ने मीडिया को बाहर खड़ा तो उसने कैमरा मैन को वह से हटने का इशारा कर दिया। लेकिन सोशल मिडिया यह बात पता चल है। की ‘शूरा खान मां बनने वाली हैं और वो अपने पहने बच्चे को जन्म देंगी।
फैन्स ने लगा दी कमेंट्स की लंबी लाइन
इस वीडियो के देखने के बाद लोगो ने तो कमेंट्स की लाइन लगा रखी है। एक ने लिखा है, कि अरे वाह बधाई हो। फिर वही पर दूसरे ने लिखा बहुत-बहुत बधाई घर में नया मेहमान आने वाला है। तीसरे ने लिखा है, कि माशाअल्लाह नजर ना लगे।
चुपके से हुई थी दोनों की शादी
अरबाज ने शूरा खान से 24 दिसंबर साल 2023 में चुपके के शादी कि थी। इस दोनों ने अपनी शादी को प्राइवेट रखा था, इनकी शादी ने घर के लोग और मेहमान व खास दोस्त ही शामिल हुए थे। पर इनकी शादी की तस्वीरें तो सोशल मीडिया वायरल हो गई थी। लेकिन अब शूरा खान जल्द ही नन्हे मेहमान को घर लाने वाली है।