Jaipur News: पूर्व आईएएस अधिकारी श्रद्धेय आर.के. चतुर्वेदी के जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले आर.के.चतुर्वेदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के
तीसरे संस्करण का पोस्टर का विमोचन खेल राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने निवास पर किया।
टूर्नामेंट के आयोजक समाजसेवी एवं भामाशाह अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि 05 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक खेले जाने वाले टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेगी। टूर्नामेंट रंगीन पोशाक में जयपुर के गणपति नगर स्थित रेलवे क्रिकेट ग्राउण्ड में खेला जाएगा। उन्होनें बताया की टूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51 हज़ार एवं उप विजेता को 21 हजार की नगद राशि दी जाएगी।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के संरक्षक डॉ. अक्षत चतुर्वेदी, आयुष चतुर्वेदी,आयोजक शब्बीर हुसैन एवं सह-आयोजक अर्जुन सिंह राठौड़ सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।टूर्नामेंट के सफ़ल आयोजन के लिए शब्बीर हुसैन जयपुर को शुभकामनाये दी l टूर्नामेंट के सफ़ल आयोजन के लिए शब्बीर हुसैन विगत कई दिनों से अथक प्रयासों से रेल्वे स्टेडियम ग्राउंड को संवारने व उत्कृष्ट बनाने में लगे हुए हैं।