ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। अब सीरीज का तीसरा मैच गाबा में खेला जायेगा। इसके लिए दोनों टीमें मैदान पर पसीना बहा रही है। लेकिन खबरे है कि भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 एक खास बदलाव कर सकती है।
पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे थे। उन्होंने इसका फायदा भी उठाया। एडिलेड टेस्ट में रोहित ने वापसी की और उन्होंने केएल राहुल के लिए अपना स्थान त्याग दिया। इस टेस्ट में रोहित नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे, लेकिन वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए।
भारत यह टेस्ट मैच 10 विकेटों से हार गया। हार के बाद भारत की बल्लेबाज़ी पर सवाल खड़े होने लगे। टीम के अहम बल्लेबाज़ रन बनाने में नाकामयाब नजर आ रहे है। रोहित शर्मा पिछली 10 पारियों में 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। दूसरी तरफ विराट कोहली के बल्ले से पर्थ टेस्ट में शतक जरूर आया था, लेकिन एडिलेड में रन बनाने के लिए बेबस नजर आये।
भारतीय टीम में एक मात्र नितीश रेड्डी रन बनाने में कामयाब रहे है। भारत की तरफ इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी है। वहीं अब टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। अश्विन की जगह टीम में रविंद्र जडेजा को शामिल किया जा सकता है।
गाबा टेस्ट के लिए भारतीय टीम
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज