Sachin Pilot news; राजस्थान की सियासत में अपने बयानों और बेबाक अंदाज़ की वजह से चर्चा में रहने वाले राजस्थान बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। अग्रवाल अक्सर ही कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर ज़ुबानी हमला करते है। ऐसे में अग्रवाल ने एक बार फिर पायलट पर जमकर हमला बोला ।
दरअसल, एक मीडिया इंटरव्यू में जब अग्रवाल से पूछा गया की पायलट के खिलाफ आप काफी बयान बाजी करते हैं। तो जवाब में राधा मोहन बोले ‘तो उनकी प्रशंसा करूं क्या? उनमें प्रशंसा करने लायक कुछ भी नहीं है’।वह चारों ओर अपना एक माहौल बनाते हैं। उनकी सभाओं में भीड़ नहीं होती है, वह तो भीड़ घर से लेकर जाते हैं। वही अग्रवाल गहलोत और पायलट की लड़ाई का ज़िक्र करते हुए बोले पिछली बार अशोक गहलोत की सरकार रही, सचिन पायलट की अपनी सरकार थी लेकिन उन्होंने किस दायित्व का निर्वहन किया है, यह तो अशोक गहलोत से पूछ लीजिए, इसका क्या फल मिला? उनके मंत्रिमंडल से उपमुख्यमंत्री का पद चला गया और प्रदेश अध्यक्ष का पद भी चला गया। अग्रवाल ने सवाल करते हुए पूछा कि 7 विधानसभाओं के उपचुनाव को लेकर वह कहीं दिखे क्या? केवल दौसा में नजर आए, कहीं और उनका दायित्व नहीं था क्या?
बताते चले इससे पहले भी बीजेपी प्रभारी ने पायलट को लेकर एक विवादित बयान दिया था। हाल में ही उपचुनावों में बीजेपी की जीत पर प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल काफी खुश दिखाई दिए, ऐसे में अग्रवाल पायलट का नाम लिए बगैर विवादित बयान देते हुए बोले थे की आप अपने मन से ये वहम निकाल दीजिए कि हमने 5 सीटें जीती है। हमने जीती तो 6 है। दौसा का चुनाव एक फर्जी नेता, जो बताता है कि मैं राजस्थान का सबसे लोकप्रिय नेता हूं। 2023 में उसने हमको 51 हजार वोटों से हराया था और आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं। हमारे जो ये दो नेता मंच पर खड़े है उनके नेतृत्व में हमने उनको करीब-करीब हरा दिया है।