Rajasthan: बारिश और मावठ के बाद अब राजस्थान के लोगो को सर्दी से कुछ राहत मिली है, दिन में तेज़ धुप की वजह से तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है, तापमान में भले ही बढ़ोतरी हुई हो लेकिन सुबह और शाम ठंडी हवाओ यानी शीतलहर का केहरा अभी भी जारी है, हालांकि जैसी सर्दी दिसंबर के आख़िरी सप्ताह में थी अब सर्दी उतनी नहीं है।
शेखावाटी क्षेत्र में होने लगा है मौसम साफ
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है की दो बार एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के बाद अब मौसम शुष्क हो गया है, राजस्थान के सबसे ठंडे इलाके यानि माउंट आबू सहित शेखावाटी क्षेत्र में भी मौसम साफ होने लगा है, बीते दिन टोंक जिले के वनस्थली में सबसे कम 5.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वही माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री रहा।
ये भी पढ़े: मौसम विभाग ने बताया कैसा होगा आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज
धुप ने रखी हुई है रौनक बरक़रार
वही जयपुर में शनिवार सुबह से ही धुप ने अपनी रौनक बरक़रार रखी हुई है और बात अगर माउंट आबू हिल स्टेशन की तो वह भी धुप खिलने से लोगो को सर्दी से राहत मिली है, अगले दो दिन यानी 6 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है, बता दे के इसके बाद नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मौसम फिर से बदलेगा। और इस नए विक्षोभ के वजह से बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है, इसे लेकर जयपुर मौसम विभाग निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है की नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा लेकिन वो कमज़ोर स्थिति में है, ऐसे में ज्यादा असर होने की संभावना नहीं है।